स्वतंत्रता यह हमारे लिए एक जिवंत सोच है, हमारी एकता है , हमारी पहचान है , हमारा विश्वास है , हमारा संघर्ष है और हमारे महान क्रांतिकरियो की पहचान है। भारत कोई साधारण भूमि नहीं है , यह एक प्रवित्र स्थान है ,जो पुरे विश्व को ज्ञान प्रधान करता है विश्व गुरु है , भारत हमारी माँ है , और भारत की जो विविधा में जो एकता है वो अनोकी है , विश्वास की , धैर्य की , बलिदान की , त्याग की , संघर्ष की ,आदि।; आज जो भारत हम देखते है की पुरे विश्व में आदर और समान की पहचान है। आपकी सेवा में; हमने कुछ ” Independence Day Quotes In Hindi ” हमारे प्यारे देशवासियों की लिए लाए है। जो आपको जोश और भावना से और विश्वास से प्रेरित करेगे।; आपको यह आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि हर कोई माँ भारती; के सामान ,विश्वास ,गौरव से नमन करे।आप देशवाशियो के लिए स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं। धन्यवाद।
Table of Contents
75th Independence Day Quotes In Hindi
Independence Day Quotes In English
Independence Day Quotes
🌷🌷 “ ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ…. और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है… जय हिन्द।🌷🌷||
🌷🌷 “अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।||🌷🌷
🌷🌷 “अगर किसी बेहरे को कुछ सुनाना है, तो आवाज बहुत तेज करनी होगी’ -भगत सिंह||🌷🌷
🌷🌷”आजादी के इस जश्न में मेरा एक सलाम उन सभी के नाम, जो अपने प्राणों की परवाह किए बगैर, देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा के लिए निरंतर खड़े हैं। संपूर्ण देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाइयां||🌷🌷
🌷🌷“यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिले, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।” -सुभाष चंद्र बोस||🌷🌷
🌷🌷 “अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।||🌷🌷
🌷🌷 “शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे। स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “अगर भारत को है महान बनाना… तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना… ये किसी एक से न होगा.. पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो ||🌷🌷
🌷🌷 हर भारतीय को अपने देश पर गर्व है और हम किसी भी रूप में अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए हमेशा तैयार खड़े हैं। स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं, जय हिंद ||🌷🌷
🌷🌷 “आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! जय हिन्द।||🌷🌷
🌷🌷 “क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो ‘वतन’ के लिए ‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो ||🌷🌷
🌷🌷 “देशभक्ति की बात होने पर हर देशवासी की रगों में खून का उमड़ना लाजमी है। ऐसे में ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालिए कुछ लाजवाब इंस्पिरेशनल कोट्स पर||🌷🌷
🌷🌷 “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमाराहम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “अब तक जिसका खून न खोला, वो खून नही पानी है… जो देश के काम ना आये ,बो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय … स्वतंत्र दिवस मुबारक हो ||🌷🌷
🌷🌷 “भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब सम्मान जय हिन्द ||🌷🌷
🌷🌷”देशभक्ति साल में एक या दो बार जागने वाली चीज नहीं है। यह तो एक भाव है, जो अंतिम सांस तक साथ चलती है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷“लोग चाहे मुठ्ठी भर हों, लेकिन संकल्पवान हों और उनकी अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था हो, तो वे इतिहास को भी बदल सकते हैं।” -महात्मा गांधी||🌷🌷
🌷🌷 “मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी।” -रानी लक्ष्मीबाई||🌷🌷
🌷🌷”शहीदों की वो कुर्बानी जो सुनी थी हमने जुबानी, देश कभी भुला नहीं पाएगा, आजादी की ये निशानी। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷” न मेरे पास करोड़ों की दौलत है और न ही मेरी सरकार है, लेकिन फिर भी मुझे गुरूर है। गुरूर है मुझे अपने भारतीय होने का। भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो मेरे दोस्त||🌷🌷
🌷🌷 “यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का || स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो||🌷🌷
🌷🌷 “वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो। और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो||
🌷🌷 “कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है। जय हिन्द! |||🌷🌷
🌷🌷 “पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है, घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है… नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो, हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है… भारत माता की जय||🌷🌷
🌷🌷”आजादी इतनी आसान न थी, मिट मरने को तैयार न हो, ऐसी कोई जान न थी। संपूर्ण देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाइयां||🌷🌷
Independence Day Quotes in Hindi
🌷🌷”क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई, आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं, क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई। स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “इश्क़ तो करता हैं हर कोई मेहबूब पे मरता हैं हर कोई, कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई ||🌷🌷
🌷🌷 “जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा। HAPPY INDEPENDENCE DAY ||🌷🌷
🌷🌷 “दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है ||🌷🌷
🌷🌷 “हर धर्म और मजहब के लोग जब मिल कर एक साथ रह रहे हों, तो समझ लेना कि आप भारत में हैं। 15 अगस्त मुबारक हो||🌷🌷
🌷🌷 “अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है… जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है||🌷🌷
🌷🌷 “देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम ||🌷🌷
🌷🌷 “हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द ||🌷🌷
🌷🌷 “ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये . आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है|| जय हिन्द||🌷🌷
🌷🌷 “लो फिर से आज वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें ||🌷🌷
🌷🌷 “जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं.. वन्देमातरम स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो ||🌷🌷
🌷🌷 “संस्कार, संस्कृति और शान मिले…ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले… रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले ||🌷🌷
🌷🌷 “अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है ||🌷🌷
🌷🌷 “जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख, ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं|| जय हिन्द. ||🌷🌷
🌷🌷 “कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान ||🌷🌷
🌷🌷 “इश्क़ तो करता हैं हर कोई मेहबूब पे मरता हैं हर कोई, कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई ||🌷🌷
🌷🌷 सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारासारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “खुद को संकट में डाल कर कार्य सम्पन्न करने वालों की विजय होती है, कायरों की नहीं।” ||🌷🌷
🌷🌷 “यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं, तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।” – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम||🌷🌷
🌷🌷“आजादी की रक्षा करना केवल सैनिकों का काम नहीं है । पूरे देश को मजबूत होना होगा।” – लाल बहादुर शास्त्री||🌷🌷
🌷🌷” “आजादी डरपोक लोगों के लिए नहीं है।” -विजय लक्ष्मी पंडित||🌷🌷
🌷🌷” “दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो। प्रत्येक दिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो, क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है।” -चंद्रशेखर आजाद||🌷🌷
🌷🌷“हम भारतीय हैं, सबसे पहले और सबसे अंत में।” – बी. आर. अंबेडकर||🌷🌷
🌷🌷”स्वर्ग कैसा लगता होगा? अपने देश में अपनों के बीच रहने जैसा लगता होगा। स्वतंत्रता दिवस बहुत बहुत मुबारक हो||🌷🌷
🌷🌷”प्रत्येक दिन एक त्योहार लगता है, जब हर देशवासी स्वतंत्र हंसता है। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷”शांति और उन्नति का प्रतीक, देश हमारा न्यारा है। सलाम है इसे, यह हमें अपने प्राणों से भी प्यारा है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷”वीरों के बलिदान की भूमि में जन्म लेना हमारा सौभाग्य है। आप सभी को आजादी का यह जश्न, स्वतंत्रता दिवस बहुत-बहुत मुबारक हो||🌷🌷
🌷🌷”जब तक शरीर में सांस है, तब तक हम अपने देश की शान को आंच तक न आने देंगे। मां भारत, तुम्हारी सदा ही जय हो। स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाइयां||🌷🌷
🌷🌷”तीन रंगों से रंगा हुआ, हमारा अभिमान और हमारी पहचान हमारा तिरंगा विश्व में सबसे ऊंचा लहराता रहे। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷”वतन से मोहब्बत करने वाले सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷”मेरी मातृभूमि को मेरा शत-शत नमन। स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷”आओ, आजादी के इस पर्व में अखंड भारत का नारा बुलंद करते हैं। अनेकता में एकता वाले मेरे देश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷”हम मिट जरूर सकते हैं, लेकिन मिटने नहीं दे सकते। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷”तिरंगा हमारा मान है, इस देश का अभिमान है, निराली इसकी शान है, इसे हमारा प्रणाम है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे टू ऑल||🌷🌷
🌷🌷”एक बात जो आजादी के दीवाने हमें सीखा गए, किसी के सामने झुकना नहीं है, संघर्षों को देखकर रुकना नहीं है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷”अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने का मौका मिले तो जरूर आगे बढ़ें, यह वो सम्मान है जो मिटाए नहीं मिटता। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷”मोल इतना है कि कोई चुका नहीं सकता, इतना प्यारा है देश अपना, कोई इसे भुला नहीं सकता। स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷”जिस देश ने हमारा सिर कभी झुकने न दिया हो, ऐसे देश का वासी होने पर हमें बेहद फक्र है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷”देश की आजादी के इस पर्व को सभी अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। आप भी अपने करीबियों को इस लेख में दिए गए स्वतंत्रता दिवस बधाई संदेश भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं||🌷🌷
🌷🌷 हर मोहब्बत फीकी है वतन की मोहब्बत के आगे। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷 मैं उस देश का लाल हूं, जहां पहला दर्जा इंसान और उसकी इंसानियत को दिया जाता है। मुझे अपने हिन्दुस्तानी होने पर गर्व है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷 कोई क्या मेरे हिंदुस्तान की बराबरी करेगा। इसकी संस्कृति, परंपरा और अनेकता में एकता देखकर तो दुश्मन भी इसका दिवाना हो जाता है। स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं, जय हिंद||🌷🌷
🌷🌷 चमकते सूरज के साथ अपने देश के तिरंगे को लहराते हुए देखने में अपना अलग ही मजा है। 15 अगस्त का यह दिन मुबारक हो||🌷🌷
🌷🌷 हमारी आन, बान और शान तिरंगा है। यही हमारी पहचान है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷 चमकते सूरज के साथ अपने देश के तिरंगे को लहराते हुए देखने में अपना अलग ही मजा है। 15 अगस्त का यह दिन मुबारक हो||🌷🌷
🌷🌷 हां, गर्व है मुझे इस बात पर कि मैं भारत का रहने वाला हूं। इस मिट्टी पर मैंने जन्म लिया है, इस बात पर मैं इतराता हूं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो||🌷🌷
🌷🌷 हमारा कर्तव्य सिर्फ आज के दिन तिरंगा लहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर पल अपनी मातृभूमि को सशक्त और मजबूत बनाए रखना ही हमारा कर्तव्य है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे||🌷🌷
🌷🌷 “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा , हम बुलबुले हैं इसके , ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द ||🌷🌷
🌷🌷 आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। स्वतंत्र दिवस मुबारक हो||🌷🌷
🌷🌷 “यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||🌷🌷
🌷🌷 “देश की आन से हमारी आन बढ़ती है देश की शान से हमारी शान बढ़ती है ||🌷🌷
🌷🌷 “कांटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ, सब को गले लगाएं हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं ||🌷🌷
🌷🌷 “कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ||🌷🌷
🌷🌷 “सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ||🌷🌷
🌷🌷 “ये बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!! ||🌷🌷
🌷🌷 “ दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए … “यह दिन है अभियान का भारत माता के मान का।||🌷🌷
🌷🌷 “इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना , रौशनी होगी , चिरागों को जलाये रखना । लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने , उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना । ||🌷🌷
🌷🌷 “आजादी की कभी शाम ना होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे बची है लहू की एक बूंद भी रगों में तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे Happy Independence Day 2023 ||🌷🌷
🌷🌷 “एक बार मरकर देखो वतन के लिए … अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए , दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए ! एक बार मरकर देखो वतन के लिए , तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए ||🌷🌷
🌷🌷 “कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना , कभी तपती धूप में जल कर देख लेना , कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की , कभी सरहद पर चल कर देख लेना । जय हिंद , जय भारत ।। ||🌷🌷
🌷🌷 “सभी स्वतंत्रता सेनानियों को … स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं , भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु सबसे पहले आते हैं । भारत माता के लिए दे दी अपनी जान , सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम करते हैं प्रणाम । ||🌷🌷
🌷🌷 “लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर , भारत का नाम होगा सब की जुबान पर , ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान , कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर । ||🌷🌷
🌷🌷 “देशभक्तों से ही देश की शान है , देशभक्तों से ही देश का मान है , हम उस देश के फूल हैं यारों । ||🌷🌷
Heart Touching Independence Day Quotes In Hindi
🌷🌷 “ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर ||🌷🌷
🌷🌷 “राष्ट्र के लिए मान – सम्मान रहे , हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे , देश के लिए एक – दो तारीख नहीं , भारत मां के लिए ही हर सांस रहे ||🌷🌷
🌷🌷 “दें सलामी इस तिरंगे को , जिससे हमारी शान है , ● सर हमेशा ऊंचा रखना इसका , जब तक आप में जान है . Happy Independence Day 2023 ||🌷🌷
🌷🌷 “भारत माता तेरी गाथा , सबसे ऊंची तेरी शान , तेरे आगे शीश झुकाएं , दें तुझको सब सम्मान || भारत माता की जय ||🌷🌷
🌷🌷 “कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है||||🌷🌷
🌷🌷 “यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का. ||🌷🌷
🌷🌷 “देश पर दिल दिया है, जान भी देश पर देंगे. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “देश आजाद हो गया, देशवासियों को अभी आजाद होना बाकी. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “जहा प्यार की भाषा हैं सबसे बड़ी जहा धर्म की बात सबसे बड़ी ऐसा है मेरा भारत महान जहाँ देश भक्ति ही सबसे बड़ी.. ||🌷🌷
🌷🌷 ”खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है||🌷🌷
🌷🌷 “क्यों मरते हो बेरहम सनम के लिए, दुपट्टा भी नहीं देगी कफ़न के लिए, मरना है तो मरो इस वतन के लिए, कम से कम तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए||🌷🌷
🌷🌷 “वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो। और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो||🌷🌷
🌷🌷 “मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और महान रहेगा. ||🌷🌷
🌷🌷 “फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं||🌷🌷
🌷🌷 “न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं ||🌷🌷
🌷🌷 “हम मिट जरूर सकते हैं, लेकिन मिटने नहीं दे सकते||🌷🌷
🌷🌷 “मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और महान रहेगा. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये||🌷🌷
🌷🌷 “दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान||🌷🌷
🌷🌷 “एक दिया उनके भी नाम का रख लो पूजा की थाली में, जिनकी सांसे थम गई हैं भारत माँ की रखवाली में||🌷🌷
🌷🌷 “गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नाराए चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “तिरंगा ही आन है ,तिरंगा ही शान है और तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||🌷🌷
🌷🌷 ”चलो फिर से वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें||🌷🌷
🌷🌷 “जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है वही मेरा देश हिंदुस्तान है ||🌷🌷
🌷🌷 “सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है||🌷🌷🌷🌷 तेरे पीछे पूरा देश खड़ा है, आवाम पर तुझ पर पूरा भरोसा है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 नए पीढ़ी पर आज काम करेंगे तो कल आगाज आयेगा, तभी तो देश का हर एक बच्चा अपनी हुनर का इंकलाब लाऐगा. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 “चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा यूं ही नहीं मिली थी आज़ादी हमें खैरात में… जय हिंद जय भारत||🌷🌷
🌷🌷 ”देशभक्तों से ही देश की शान है, हम उस देश के फूल हैं यारो जिस देश का नाम हिंदुस्तान है ||🌷🌷
🌷🌷 जहाँ इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है वही मेरा देश हिन्दुस्तान है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||🌷🌷
🌷🌷 देश की आन से हमारी आन बढ़ती है, देश की शान से हमारी शान बढ़ती है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है हम भारतीयों की जान है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||🌷🌷
🌷🌷 भारत माँ की जय कहना, अपना सौभाग्य समझता हूँ अपना जीना मरना अब सब तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ भारत माता की जय ||🌷🌷
🌷🌷 “कुछ नशा ‘तिरंगे’ की आन का है, कुछ नशा ‘मातृभूमि’ की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये ‘तिरंगा’ नशा ये ‘हिंदुस्तान’ की शान का है||🌷🌷
🌷🌷 “उन देशभक्तों की याद दिलाता है जो देश के लिए घर परिवार सब छोड़कर बलिदान हो गये||🌷🌷
🌷🌷 “लड़ें वो बीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी की मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ ||🌷🌷
🌷🌷 जिसका ताज हिमालय है जहां बहती गंगा है जहां अनेकता में एकता है.. ‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है जहां का मज़हब भाईचारा है और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है||🌷🌷
🌷🌷 “सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा||🌷🌷
Independence Day Quotes In Hindi ” हमारे प्यारे देशवासियों की लिए लाए है। जो आपको जोश और भावना से और विश्वास से प्रेरित करेगे।; आपको यह आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि हर कोई माँ भारती; के सामान ,विश्वास ,गौरव से नमन करे।आप देशवाशियो के लिए स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं। धन्यवाद।
Read More – Good Morning Quotes In Hindi
Read More – Maharana Pratap Quotes In Hindi